वर्सोवा विधानसभा में अवनीश तीर्थराज सिंह ने निकाली तिरंगा स्वाभिमान यात्रा

मुंबई। मुंबई कांग्रेस महासचिव व उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष एड.अवनीश तीर्थराज सिंह ने कहा कि समाज में भाईचारा को बढ़ावा देना हम सबका मकसद होना चाहिए, देश की खूबसूरती आपसी भाईचारा में है। 78 वें स्वतंत्रतता दिवस के अवसर पर अवनीश तीर्थराज सिंह द्वारा वर्सोवा विधानसभा में निकाली गई भव्य तिरंगा स्वाभिमान यात्रा में सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करने के लिए तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा स्वाभिमान यात्रा में राष्ट्रवाद का प्रेम निहित है, इससे राष्ट्रवाद की भावना जागृत होती है। तिरंगा हमारा मान, सम्मान और सभी भारतीय का स्वाभिमान है। एकता, अखंडता का प्रतीक तिरंगा हमें जान से भी प्यारा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देशवासियों को राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करना हमारी जिम्मेवारी भी बनती है। हमें देश तोड़ने वालों से डरना नहीं है बल्कि उनका डटकर मुकाबला करना है। सिंह ने कहा कि मैं समाज के हर तबके के साथ खड़ा हूं, एक दूसरे के साथ आगे बढ़ने का संकल्प ही इस यात्रा का मकसद है। बेहरामबाग नाका स्थित गांधी स्कूल के पास से शुरू हुई तिरंगा स्वाभिमान यात्रा में हजारों की संख्या में युवकों ने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते शामिल हुए जो काजूपाढ़ा सर्कल, आनंद नगर, मेगा मॉल, बीएमसी कॉलोनी, ओशिवारा मेट्रो स्टेशन होते हुए जेएमएस बिल्डिंग के पास समापन हुआ।