पुणे पहुंचकर कृपाशंकर सिंह ने निभाया 35 वर्षों का भैया धर्म

पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने बांधी राखी

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह संबंधों के निर्वाह के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। परिस्थितियों कैसी भी हो, वे संबंधों का निर्वाह जरूर करते हैं। अपने राजनीतिक गुरु तथा प्रेरणा स्रोत पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभाताई पाटिल की बेटी ज्योति सिंह को अपनी बहन मानकर पिछले 35 वर्षों से उनके हाथों से राखी बंधवाने वाले कृपाशंकर सिंह ने भैया धर्म का पालन करते हुए आज सुबह मुंबई से सड़क मार्ग से चलकर पुणे स्थित उनके आवास पर पहुंच गए, जहां पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया। गौर मतलब हो कि श्रीमती प्रतिभाताई पाटील और कृपाशंकर सिंह के बीच गुरु शिष्य के साथ-साथ मां बेटे जैसा संबंध रहा है। वे कृपाशंकर सिंह को पुत्रवत स्नेह करती हैं। यही कारण है कि कृपाशंकर सिंह आज भी अपने उसी धर्म का पालन कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित पूर्व राष्ट्रपति और अपने राजनीतिक गुरु श्रीमती प्रतिभाताई पाटील का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।