स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर हृदयांगन की काव्यगोष्ठी

मुंबई । हृदयांगन साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था समूह मुंबई द्वारा डा० रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर की अध्यक्षता में रविवार दिनांक 18 अगस्त 2024 को सांय 5 बजे से स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन गुगल मीट आनलाइन आयोजित किया गया।राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं एवं समसामयिक पर्व रक्षाबंधन पर सभी ने अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया।हृदयांगन साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था के प्रमुख संरक्षक आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महाराज साहित्याचर्य,साहित्यरत्न श्रीमद्भागवत कथा प्रवक्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने दिव्य वचनों से सभी को अभिभूत किया।विशेष अतिथियों में डा0 रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर हैदरगढ़ उ0प्र0,डा0 प्रमिला पाण्डेय कानपुर प्रभारी उत्तर प्रदेश उपस्थित थीं।विशिष्ट अतिथियों में नीरज कान्त सोती बिजनौर,प्रमुख संयोजक डा0 विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू देहरादून राष्ट्रीय अध्यक्षा हृदयांगन संस्था समूह, रमेश चंद्र महेश्वरी राजहंस,बिजनौर, सदाशिव चतुर्वेदी मधुर मुंबई, संस्था के राष्ट्रीय मिडिया सचिव प्रोफेसर विनय शर्मा दीप-मुंबई,अरुण प्रकाश मिश्र अनुरागी-मुंबई,श्रीमती अंशु जैन- देहरादून,श्रीमती मणि अग्रवाल- देहरादून उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ देहरादून प्रभारी उत्तराखंड अंचल ने किया। काव्य गोष्ठी दो सत्रों में चलाई गई जिसमें आशीर्वाद उद्बोधन, उद्धव गोपी संवाद,भरत प्रेम, अभिज्ञान शकुंतलम के अद्भुत श्लोक एवं भजन का सत्र चला।आचार्य श्री कृष्ण द्विवेदी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा के श्री कृष्ण जीवन चरित्र का रसपान करने को मिला।संस्था के संस्थापक डॉ विधूभूषण विद्या वाचस्पति उपस्थित सभी विद्वतजनों को वीर सावरकर सम्मान पत्र देने की घोषणा करते हुए उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा काव्यगोष्ठी का समापन किया।