स्वच्छता निरीक्षक‌ संदिप दुखंडे का हुआ सेवानिवृत सम्मान

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के शसक्त कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक‌ अधिकारी संदिप दुखंडे 33 वर्ष सेवा उपरांत अगस्त 2024 में सेवा निवृत्त हुए।जिन्होंने 01 जनवरी 1991 से 31 अगस्त 2024 के 33वर्ष के कार्यकाल में एस आई करने के पश्चात सासमीरा, मुंबई स्वास्थ्य केंद्र में MPW पद पर आसीन हुए तत्पश्चात कीटक नियंत्रण विभाग में कार्यरत रहे, फिर एफ-उत्तर विभाग में सर्वेलेंस निरीक्षक, अंतिम चरण में एच-पश्चिम खाररोड, मुंबई विभाग में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक‌ पद पर कार्य करते हुए सेवा निवृत्त हुए। सम्मान मूर्ति संदिप दुखंडे का विभागीय सम्मान करने हेतु स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पालवे,डॉ फूंदे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए सभी ने स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथियों में शिवसेना नेता अजित कदम,वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक संजय राहटळ, दिलीप वज्रमकर,ठाकुर,नरेश चव्हाण,दिलीप जोगळेकर,वेंकटेश यापुरम,तुलसीदास साळवी,सुधिर प्रभु ,राणे,चारूशिला कुबल,प्रसन्न पांगेरकर,संजय कुळकर्नी,सुनिल पवार , प्रशांत कांबळे, कृष्णा,अस्मिता कदम,अंकिता खानविलकर उपस्थित थे।उक्त सम्मान समारोह में म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के सक्रिय कार्यकर्ता भालचंद्र वाणी,विनयकुमार शर्मा,मधुकर घुमे,सेवा निवृत्त वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक‌ राजकुमार मौर्य सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने सम्मान मूर्ति दुखंडे साहेब का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।