राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए प्रो. दयानंद तिवारी

मुंबई। भारत सरकार, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, उच्चतर शिक्षा विभाग , नई दिल्ली और पंजाबी विश्वविद्यालय , पटियाला , पंजाब के संयुक्त तत्वाधान में 5 से 7 सितंबर 2024 तक हिन्दी “ साहित्य और राष्ट्र निर्माण “ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में पहले दिन के तीसरे सत्र के अध्यक्ष और तीसरे दिन के पहले सत्र के विशिष्ट वक्ता के रूप में कार्यक्रम में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय , अमृतसर के डीन और हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनील शर्मा व अन्य विद्वानों के साथ प्रोफेसर डॉ दयानंद तिवारी शामिल हुए। संगोष्ठी में देश के शीर्षस्थ हिन्दी साहित्य के विद्वान व 15 से अधिक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शामिल हुए। हिन्दी निदेशालय के निदेशक प्रो सुनील कुलकर्णी के मार्गदर्शन में प्रभारी डॉ अंजू सिंह और पंजाबी विश्वविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो नीतू कौशल का स्तरीय आयोजन सभी को बहुत अच्छा लगा। यह संगोष्ठी आज राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है।