विवनिट एक्जीबिशन – 2024 एंड SGCCI गारमेन्ट एंड सोर्सिंग एक्सपो 20 से 22 तक

दी सदर्न गुजरात चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्टर्ई एवं सदर्न गुजरात चेम्बर ट्र्ऐड एंड इंडस्ट्र्ईज डेवलटमेन्ट सेन्टर द्वारा 20 से 22 सितंबर 2024 के दरमियान सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एक्जीबिशन एंड कन्वेन्शन सेन्टर स्थित विवनिट एक्जीबिशन – 2024 एवं इसके साथ ही SGCCI गारमेन्ट एंड सोर्सिग एक्सपो – 2024 का आयोजन किया जाएगा।
चेम्बर प्रमुख विजय मेवावाला ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए बताया कि यह एक्जीबिशन चेम्बर आफ कामर्स का अति महत्वाकांक्षी प्रदर्शन है जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के विविंग , निटिंग , नैरो फेबिर्क्श एवं टेक्निकल टेक्सटाइल्स को एक नयी दिशा एवं गति देना है।इससे सुरत सहित दक्षिण गुजरात के विवर्स, नीटर्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स और फेबिर्क्स मैन्युफैक्चरर को बी टु बी प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।पिछले दो वर्ष की सफलता के बाद यह तीसरे साल का आयोजन है।

इस प्रदर्शनी में सुरत के उद्योग साहसिकों को गारमेन्ट युनिट लगाने के लिए मशीन, धागा, लेश, बटन, कलर एनालसिस, एवंफैशन डिजाइनिंग का डिस्प्ले किया जाएगा।

चेम्बर के तत्कालीन पूर्व प्रमुख रमेश वघासिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह शुक्रवार, 20 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे सेमिनार हाल ए , सरसाणा में आयोजित किया जाएगा जिसमें उद्घाटक के रूप में पूर्व केन्द्रीय टेक्सटाइल एवं रेलवे राज्य मंन्त्री दर्शना जरदोष एवं भारत के एडिशनल टेक्सटाइल कमिशनर ( सेवानिवृत्त ) एस पी वर्मा अतिथि विशेष के रुप में उपस्थित रहेंगे।
इस प्रदर्शनी में भाग लेनेवाले एम एस एम ई उद्योगकारों को गुजरात सरकार की ओर से सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा।