कांग्रेस के प्रति समर्पित और निष्ठावान लोगों को ही मिले टिकट – फरहान आजमी

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। टिकट कटता देख अनेक नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में प्रवेश कर रहे हैं। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फरहान आजमी ने कांग्रेस हाई कमान से पार्टी के प्रति समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं अथवा पदाधिकारियों को ही टिकट देने की अपील की है। श्री आजमी ने कहा कि अन्य पार्टियों में से आए लोगों का स्वागत है। परंतु पार्टी के निष्ठावान लोगों को किनारा करके ऐसे लोगों को टिकट न दिया जाए। उन्हें अन्य जिम्मेदारियां दी जाएं ताकि पार्टी के प्रति उनकी भावना और समर्पण का मूल्यांकन हो सके। पैराशूटर प्रत्याशी को टिकट देने से पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता है। फरहान आजमी ने कहा कि उत्तर भारतीय बाहुल्य इलाकों में हिंदू मुस्लिम का भेदभाव ना करते हुए उत्तर भारतीय लोगों को ही टिकट दिया जाए, ताकि उत्तर भारतीय संगठित होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सकें। टिकट देने में स्थानीय लोगों को वरीयता दी जानी चाहिए। जो लोग जनता के बीच लगातार काम कर रहे हैं, जनता के बीच उनकी अच्छी लोकप्रियता और छवि है । बरसों से पार्टी से जुड़कर पार्टी के प्रति वफादारी निभाते हुए अच्छे बुरे दिनों में पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, ऐसे लोगों को टिकट देने से कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता में भी उत्साह दिखाई देगा । श्री आजमी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता बदलाव चाह रही है परंतु इसके लिए जरूरी है कि सही व्यक्ति को ही टिकट दिया जाए।