रामलीला मैदान वेसु मे 3 अक्टूबर से होगा रामलीला का भव्य मंचन

राम बारात का होगा विशेष आकर्षण

सूरत – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव वेसु स्थित रामलीला मैदान में 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा. श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट
सूरत के अध्यक्ष रतन गोयल और महामंत्री अनिल अग्रवाल ने पत्रकार परिषद् को सम्बोधित करते हुए बताया की रामलीला का मंचन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक होगा.

वृन्दावन के रासाचार्य श्री त्रिलोक चंद शर्मा अपनी मंडली के साथ रामलीला मंचन की सुन्दर प्रस्तुति देंगे . रामलीला के 35 कलाकार संगीतमय कार्यक्रम विभिन्न वेश – भूषा में अपनी भूमिका निभाएंगे.

इसी कड़ी में 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे मेंहंदीपुर बालाजी मंदिर से प्रारम्भ होकर राजहंस जीयान , कैनाल रोड , वाइट लोटस स्कूल , पानी की टंकी वेसु होते हुए सोमेश्वर एन्क्लेव से रामलीला मैदान रिलायंस मार्किट के पास पहुंचेंगी. इस दौरान बाररत का सवागत सोसाइटी के लोगो द्वारा किया जायेगा.राम बारात के लिए आगरा से चलती फिरती विभिन्न प्रकार की झांकियां निकली जाएँगी.

12 अक्टूबर को शाम 6 बजे रावण , कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन होगा.. वी.आई .पी . रोड हाई टेंशन पोल के आगे बस डेपो प्लाट पर भव्य आतिशबाजी होगी. 13 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक एवं भीष्म प्रतिज्ञा के पश्चात् रामलीला विराम लेगी.

पत्रकार परिषद् के दौरान उपाध्यक्ष सुशिल बंसल ,मंत्री
गिरधारी अग्रवाल, लीला मंत्री अंशु पंडित , प्रह्लाद अग्रवाल सुदर्शनभाई , किशन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रवि गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.