मुंबई। कांग्रेस से तीन बार नगरसेवक रहे मोहम्मद रफीक शेख ने कांग्रेस हाई कमान से पत्र लिखकर मांग की है कि कालीना विधानसभा में सबसे सीनियर होने के नाते इस बार उन्हें टिकट दिया जाए। पार्टी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि 1985 से वह लगातार कांग्रेस के सिपाही के रूप में काम कर रहे हैं। स्वर्गीय सुनील दत्त तथा प्रिया दत्त के हर चुनाव में उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम किया। विगत लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा गायकवाड़ को जिताने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। परिणाम स्वरुप कालीना विधानसभा से वर्षा गायकवाड़ को भारी अंतराल से लीड मिली। उन्होंने कहा कि 2014 में भी उन्होंने कालीना विधानसभा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने अगली बार टिकट देने का आश्वासन देकर उन्हें बैठा दिया था । 2019 मे भी उन्होंने विधानसभा की मजबूत दावेदारी पेश की । उस समय भी पार्टी हाई कमान ने 2024 में टिकट देने का आश्वासन देकर दूसरे को टिकट दिया , नतीजा कांग्रेस यहां से चुनाव हार गई । उन्होंने कहा कि कालीना विधानसभा मुस्लिम उत्तर भारतीय हिंदू बाहुल्य सीट है। वे इस विधानसभा में सबसे सीनियर होने के साथ-साथ मुस्लिम ओबीसी जमात से आते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र भेज कर बता दिया है कि यह सीट कांग्रेस की गढ़ रही है। यहां किसी भी कीमत पर कांग्रेस को ही टिकट मिलना चाहिए। अगर महागठबंधन में यह सीट किसी अन्य पार्टी को गई तो कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है। कालीना ,बांद्रा तथा खार से नगरसेवक का चुनाव लड़ चुके रफीक शेख की कालीना विधानसभा में मजबूत पकड़ मानी जाती है। यही कारण है कि स्थानीय जनता भी चाहती है कि रफीक शेख को ही टिकट मिले।
Related Posts
प्रो. दयानंद तिवारी ब्राह्मण भूषण सम्मान से सम्मानित
- Admin
- November 21, 2024
- 0
वाराणसी। श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा काशी और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में वाराणसी […]
डिप्रेशन पर आधारित सुनील पाल की फिल्म Coffee with ALONE
- Admin
- November 20, 2024
- 0
मुंबई। आज के समय में हर कोई अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है। कुछ […]
मतदान संपन्न होते ही अगली सरकार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
- Admin
- November 20, 2024
- 0
मुंबई। आखिरकार महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था […]