लाडली बहनों को उपहार के साथ सम्मान देना प्रेरणादायक – अमृता फडणवीस

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र एसएम खान द्वारा 5 अक्टूबर को शाम 7 से रात 10 बजे तक जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा मेट्रो स्टेशन के पास स्थित म्हाडा मैदान में 10 हजार जरूरतमंद लाडली बहनों को उपहार के रूप में साड़ी और सूट वितिरित कर उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की धर्मपत्नी अमृता ताई फडणवीस ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि लाडली बहनों को उपहार के साथ सम्मानित कर एसएम खान ने एक प्रेरणादायक कार्यक्रम किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने तथा उनका सम्मान बढ़ाने के लिए भाजपा कृत संकल्पित है । इस अवसर पर भाजपा मुंबई अध्यक्ष एड.आशीष शेलार, भाजपा महाराष्ट्र महासचिव संजय कुमार केनेकर, मुंबई महासचिव संजय उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष एजाज देशमुख, आसिफ खान (गुड्डू ), दर्जा प्राप्त (राज्यमंत्री ) भाजपा अल्पसंख्यक सेल की महाराष्ट्र अध्यक्ष इदरीश मुल्तानी, भाजपा अल्पसंख्यक सेल मुंबई अध्यक्ष वसीम खान, और स्थानीय विधायिका डॉ. भारती ताई लवेकर उपस्थित रहे। एसएम खान ने बताया कि कार्यक्रम में वितरित किए जाने के बाद बची हुई साड़ियां तथा सूट एक महीने तक कार्यालय में लाडली बहनों को वितरित किया जाएगा।