कांग्रेस प्रत्याशी अशोक जाधव की पदयात्राओं को भारी जन समर्थन

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ जनता में भी उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। अंधेरी पश्चिम विधानसभा से महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी अशोक जाधव की पदयात्राओं में हर वर्ग का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। दो बार विधायक तथा तीन बार नगरसेवक रहे जाधव की इस विधानसभा में अच्छी पकड़ रही है। अच्छे व्यवहार तथा कार्य कुशलता के चलते मतदाताओं का तेजी से उनकी तरफ झुकाव बढ़ रहा है। खासकर उत्तर भारतीय समाज के मतदाताओं में उन्हें लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना तथा शरद पवार एनसीपी के कार्यकर्ता भी पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदाताओं से वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं।

अशोक जाधव ने आज सुबह वार्ड क्रमांक 65 में टेप विलेज, त्रिशूल बिल्डिंग, दादा भाई रोड, पारस बिल्डिंग, भरदावाड़ी रोड , दाऊद बाग, अंधेरी मार्केट, अबू बकर कंपाउंड, जीएन टावर, जैस्मिन अपार्टमेंट, कृष्णा कावेरी इलाकों में पदयात्रा करके महाविकास आघाड़ी के लिए वोट मांगे। सभी स्थानों पर जनता ने खुलकर उनको आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बोलते हुए जाधव ने कहा कि आज भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा घृणा और नफरत की राजनीति की जा रही है। महाराष्ट्र की परंपरागत सद्भावना और भाईचारे को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की शांति विकास और सद्भावना के लिए महाविकास आघाडी को वोट दीजिए। पदयात्राओं में हर वर्ग के साथ उत्तर भारतीय समाज के भारी संख्या में मतदाता दिखाई दिए। पदयात्रा के दौरान उपस्थित लोगों ने अशोक जाधव के समर्थन में नारे भी लगाए।