जौनपुर। बदलापुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे ने कहा कि स्वतंत्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा ,एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने इस मौके पर वीरों का वन्दन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ललई कहार , ग्राम भीमपुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरी उपाध्याय , ग्राम डोमपुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लालता प्रसाद दुबे , ग्राम मुरादपुर कोटिला निवासी शहीद वीरेंद्र सरोज , ग्राम दुधौड़ा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय तीरथ राज उपाध्याय तथा ग्राम खालिसपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय उदयराज पाठक के आश्रित परिजनों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।