जौनपुर। किसी भी शहर के विकास के लिए यातायात की साधनों और शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यही कारण है कि जौनपुर को रेल परिवहन से जोड़ने की दिशा में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह लगातार प्रयत्नशील रहे। अंततः रेल मंत्री ने लंबी दूरी की 6 ट्रेनों को जौनपुर से होकर जाने की मांग को हरी झंडी देकर जौनपुर स्टेशन के कद को बड़ा कर दिया है।
मुंबई के लिए जिन दो गाड़ियों को जौनपुर स्टेशन से होकर जाने का आदेश दिया गया है उनमें लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जाने वाली 11081 तथा गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली 11082 ट्रेन शामिल है। इसी तरह हावड़ा रूट की चार ट्रेनों को जौनपुर होकर जाने का आदेश दिया गया है। इन ट्रेनों में कोलकाता से गाजीपुर सिटी जाने वाली 22323 शब्दभेदी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी से कोलकाता जाने वाली 22324 शब्दभेदी एक्सप्रेस, गोरखपुर से शालीमार जाने वाली 15022 शालीमार एक्सप्रेस तथा शालीमार से गोरखपुर जाने वाली 15021 शालीमार एक्सप्रेस का समावेश है।
कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जौनपुर जनपद की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी जौनपुर की जनता की तरफ से आभार मानते हुए धन्यवाद दिया है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय को केंद्रीय विद्यालय का दर्जा मिल जाने से यहां अनुसंधान और नवाचार के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।