डॉ रोशनी किरण की पुस्तक “सुधियां तुम्हारी पास हैं” का लोकार्पण

मीरारोड। हिंदी काव्य जगत की उदीयमान कवयित्री डॉ रोशनी किरण की चौथी साहित्यिक कृति सुधियां तुम्हारी पास हैं का लोकार्पण कल शाम को मीरा रोड स्थित विरुंगला केंद्र में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में किया गया। विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकादमी तथा स्वर संगम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित लोकार्पण एवं परिचर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुधाकर मिश्र ने किया। पुस्तक की सराहना करते हुए उन्होंने डॉ रोशनी किरण को हिंदी की विविधरंगी कवयित्री बताया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि तथा महाराष्ट्र के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र तथा विशेष अतिथि महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे ने नवासी गीतों से सजी पुस्तक की सराहना करते हुए बधाई दी। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर डॉ दयानंद तिवारी, प्रोफेसर डॉ जितेंद्र पांडे, फिल्म गीतकार प्रमोद कुश तनहा, फिल्म गीतकार देवमणि पांडे तथा साहित्यकार दीनदयाल मुरारका ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ साहित्यकार हृदयेश मयंक ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सभागृह साहित्य जगत से जुड़े लोगों के लिए हमेशा खुला है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ हरिप्रसाद राय ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रोफेसर सिद्धार्थ द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी धर्मेंद्र चतुर्वेदी,कवि प्रेम जौनपुरी, सायर ताज मोहम्मद सिद्दीकी, निडर जौनपुरी, जीनत एहसान कुरेशी, अर्चना उर्वशी, डॉ दिनकर दुबे, संतोष दुबे, अर्चना दुबे सिंह, लाल बहादुर यादव कमल, अरुण दुबे, पंडित जमदग्निपुरी, ओमप्रकाश तिवारी, हीरालाल यादव, मारकंडे त्रिपाठी, किरण मिश्रा, अंबिका झा, माया मेहता, गोकुल राठौड़, आभा दवे, श्रीधर मिश्र आदि का समावेश रहा।