नमामि सूर्यपुत्रि माता ताप्ती जी की दैनिक संध्या वंदन आरती

tapti

 

नमामि सूर्यपुत्रि माता ताप्ती जी की दैनिक संध्या वंदन आरती होती है समय 6:30 बजे प्रतिदिन अंबिका निकेतन माता अंबाजी मंदिर के पीछे ताप्ती तट पर आठवां जॉन परले प्वाइंट सूरत के सभी सम्मानित भक्त जन प्रेमी सादर आमंत्रित हैं आप सभी इस पावन पुनीत कार्य में अपने भाई बंधु परिवार के साथ पधारने का कृपा करें और इस आरती में सम्मिलित हों |

आप सभी को बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है की उत्तर प्रदेश पतित पावनी मां गंगा बनारस में जिस तरह से आरती होती है अयोध्या में माता सरयू की जिस तरह से आरती होती है इस तरह से सूरत में भी आरती करने का प्रयास किया जा रहा है |

और लगभग बीते हुए 3 महीने से लगातार प्रतिदिन समय 6:30 बजे बद्रीनाथ विद्यापीठ के आचार्य के द्वारा एवं जनमंगल कल्याण सेवा चेरी टेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में नमामि सूर्य पुत्री माता ताप्ती जी की आरती होती है नवरात्रि के पहले दिन से लगातार आरती हो रही है सार्वजनिक आरती में आप लोग जरूर   पधारे |