सूरत। सनशाइन ग्लोबल हॉस्पिटल ,डीजीडीसी लिमिटेड और डीआईपी इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डायमंड पार्क में किया गया । विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर सनशाइन ग्लोबल हॉस्पिटल के सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ श्री सर्वेंद्र सिंह की ओर से उच्च रक्तचाप रोग से बचाव एवं रक्तचाप को नियंत्रण में रखने से संबंधित प्रबंधन की जानकारी दी गई।
डॉ घनश्याम सीनियर फिजिशियन ने डेमो के माध्यम से अचानक हार्ट अटैक का दौरा पड़ने पर कैसे उसको नियंत्रित किया जाए या कैसे उपचार प्रारंभ किया जाए इसकी जानकारी दी ।बड़ी संख्या में सूरत स्पेशल इकोनामिक जोन और डायमंड इंडस्ट्रियल पार्क के लोगों ने चिकित्सा शिविर में भाग लिया एवं अपना इलाज कराया ।
शिविर सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हो गया था और 2:30 बजे तक तक सैकड़ो लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।सनशाइन हॉस्पिटल की तरफ से ,डॉक्टर निशा ,डॉक्टर हर्ष पटेल ,डॉक्टर निहार ,जतिन भाई टेलर ,अपूर्व भाई ,शैलेश भाई ,आशीष पाटीदार उपस्थित थे ।शिविर के आयोजकों में डीजीडीसी एवं डीआईपी मैनेजमेंट की ओर से डिप्टी सीईओ अजय शर्मा , आलम भाई, विरेन्द्र शर्मा ,काजल पांडे , हार्दिक भाई इत्यादि उपस्थित थे।