विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला, और किसान के लिए है यह बजट- अरविंद सिंह

( सूरत )हिंदीभाषी महासंघ के महासचिव, सिवान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अरविंद सिंह ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी को एक समावेशी बजट जिसमे समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया हैं, पेश करने के लिए धन्यवाद देते हुए मोदी सरकार द्वारा पेश बजट को समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया बजट बताया। अरविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, यह बजट एक विकसित भारत के लिए आधार तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट एक प्रशंसनीय कदम है जो देश के सभी क्षेत्रों के विकास को समर्थन देने के लिए है।

केंद्र सरकार कि तारीफ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष का यह बजट आने वाले पांच वर्षों का रोड मैप बनाकर ग्लोबल, आत्मनिर्भर, कृषि उन्मुख और सस्टेनेबल देश की छवि वाला है। जहां कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी कम करके एक विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा उद्योगों के मध्य रहे उसके साथ साथ मशीन के लिए 100 करोड़ तक के लोन मे सरकारी गारंटी निश्चित ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के लिए एक कदम है।
अरविंद ने इस बजट को विकशित भारत का बजट बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विकशित भारत की प्राथमिकताओं में कृषि क्षेत्र को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। कृषि में उत्पादकता कृषि विकास देश की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। श्री सिंह ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन करने पर उन्होंने निर्मला सीतारमन जी को धन्यवाद दिया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए श्री सिंह ने कहा कि 29 वर्ष की औसत आयु वाले इस युवा देश के युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट, रोजगार या उद्यमिता के प्रावधानों से नए युवा पीढ़ी को फायदा मिलेगा। एंजल टैक्स हटाने से स्टार्टप, इनोवेटिव आइडिया को फायदा मिलेगा, युवाओं को पूंजी जुटाने मे सहायक होगा उन्होंने कहा कि यह बजट निश्चित ही पुन: भारत को एक विनियामक देश के रूप में नई पहचान देगा।

अरविंद ने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि इस बार के बजट में बिहार की माँगों और विकास की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर खास ध्यान दिया गया है। विशेष रूप से बिहार के सड़क संवाद, बिजली आपूर्ति, हवाई अड्डों, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद के क्षेत्र में विकास के लिए अत्यंत आवश्यक राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, बिहार के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए विशेष सहायता की घोषणा भी की गई है। बाढ़ से सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है, जैसे कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण कम करने और सिंचाई परियोजनाओं के लिए आर्थिक समर्थन। बिहार के विकास में इन सभी कदमों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूँ। आशा है कि आगे भी केंद्र सरकार बिहार के विकास में इसी तरह मदद करेगी।