विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर डॉ आरए तिवारी फाउंडेशन करेगा बुजुर्गों का सम्मान

मुंबई। बुज़ुर्ग लोग हमारे परिवार और समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने हमें बेहतर इंसान बनना सिखाया है और वे आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हैं। उन्होंने हमें बहुत कुछ दिया है – उनकी अंतर्दृष्टि, उनका धैर्य और उनका स्नेह – और वे सभी सम्मान और प्यार के हकदार हैं जो उन्हें मिल सकता है। यही कारण है कि महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था आरए तिवारी फाउंडेशन द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 21 अगस्त ,बुधवार को दहिसर पूर्व स्थित भारतीय सदविचार मंच, समाज कल्याण केंद्र में, शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मान करने जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डॉक्टर राधेश्याम तिवारी करेंगे। महानगर के जिन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा उनमें वरिष्ठ समाजसेवी राममणि दुबे, सुभाषचंद्र उपाध्याय, डॉ हृदय नारायण मिश्र, डॉ आरके चौबे, ब्रह्मदेव तिवारी तथा अछैबर तिवारी का समावेश है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार अनिरुद्ध पांडे करेंगे। संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर शिवश्याम तिवारी, संदीप तिवारी, मानवेंद्र तिवारी तथा अनुराग तिवारी ने लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।