जनपद के अध्यापक लाल रत्नाकर उपाध्याय ने बढ़ाया उत्तर प्रदेश का गौरव

जौनपुर। संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर में 06 अगस्त 2024 से 10 अगस्त 2024 तक आयोजित कार्यशाला में पूरे भारत से 110 अध्यापकों का चयन किया गया था।इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश से कुल 05 प्रतिभागियों को चयनित किया गया जिसमें जनपद जौनपुर से सहायक अध्यापक लाल रत्नाकर उपाध्याय एवं प्रधानाध्यापिका अर्चना रानी को प्रतिभाग करने का अवसर मिला। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया श्री गोरखनाथ पटेल एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री विशाल उपाध्याय ने दोनों प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए पुतलीकला के माध्यम से लोक संस्कृति के महत्व को पुनर्स्थापित करने की बात कही।