जयहिंद महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा समारोह

मुंबई। निज भाषा उन्नति अहै निज भाषा को मूल, की परिकल्पना को साकार करते हुए जयहिंद महाविद्यालय चर्चगेट ने अपने सभागार में हिंदी पखवाड़ा समारोह के आयोजन की शुरुआत की। जयहिंद महाविद्यालय और बैंक आफ महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्राचार्य डॉ.विजय दाभोलकर ने विद्यार्थियों को भाषाई महत्ता को समझाया। विद्यार्थियों ने कविता पाठ, भाषण स्पर्धा, निबंध लेखन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक के तौर पर हास्य कवि सुरेश मिश्र और गीतकार रासबिहारी पांडेय ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभागाध्यक्ष डॉ.रवींद्रनाथ तिवारी और राजेश जोशी ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर श्रीमती नीता सिंह, विनीता भाटिया, दिनेश सिंह, आशुतोष तिवारी, ज्योति ठाकुर,ज्याश्मिन गजधर, सलीना फर्नाडीज, काजल रामचंदानी व फरजाना शेख सहित पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के विदेश विभाग शाखा के प्रबंधक शुभम खंडेलवाल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया।