मुंबई। बिंद समाज विकास संघ द्वारा रविवार दिनांक 2 मार्च 2025को महाडा ट्रांजिस्ट कैंप कोकरी अगार डब्ल्यू टी टी वडाला एंटॉप हिल मुंबई में जन संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन कर्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोकरी अगार झोपड़पट्टी पुनर्वासन समिति के अध्यक्ष चंगदेव वानखेडे साहेब के कर कमरों द्वारा किया गया। बिंद समाज विकास संघ अपने उद्देश्यों एकता, जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, में सहयोग खेलकूद सेवा संघर्ष के माध्यम से समाज हित के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है। संघ के कार्यों को सुचारू रूप देने अधिक गतिशीलता प्रदान करने और जन समूहों के मांग पर कार्यालय का विमोचन किया गया। जिसमें संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं संघ के अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद सहित कार्याध्यक्ष अजय कुमार बिंद, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक नाविक, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सरोज केवट, सह मीडिया प्रभारी रामकुमार बिंद, राष्ट्रीय सूचना मंत्री अरविंद बिंद, राष्ट्रीय सचिव बिनोद बिंद,महाराष्ट्र प्रवक्ता विनोद कुमार बिंद युवा सेना अध्यक्ष दिनेश बिंद, युवा सेना प्रवक्ता नरेंद्र कुमार बिंद, मनोज कुमार केवट, राज बिहारी बिंद, दीपक बिंद, अनिल बिंद, लालप्रताप बिंद, अमरेश बिंद, चंदन प्रजापति, चंद्रेश बिंद,सुजीत बिंद,चंद्रभान बिंद मानखुर्द शाखा अध्यक्ष जयकिशन बिंद, विजय बिंद,विशिष्ट अतिथि फिजियोथैरेपिस्ट डॉ जगन्नाथ कनौजिया, डॉ आकाश केवट चर्म रोग विशेषज्ञ, राजू कोरवन, संतोष भीमपुरे, भीषे भाई,देसाई, प्रकाश सिंह, विक्रांत पाटील,मीडिया एडिटर अजय कुमार चौबे, महिला सशक्तिकरण में निशा वानखेडे, अनीता बिंद, रूपा सविता, दसवंती बिंद,रोजी वैद्य सुविधा मौजूद रही, जनसंपर्क कार्यालय खोलने के उपलक्ष में बच्चों महिलाएं पुरुषों को भारी मात्रा में निःशुल्क वस्त्र कपड़े, पैंट शर्ट शूट कमीज , बेड शीट, जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए गए बिंद समाज विकास संघ का जनसंपर्क कार्यालय खुलने से कोकरी अगार के रहवासियों में खुशी का माहौल देखते बन रहा था महिला पुरुष बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बिंद समाज विकास संघ के इस कार्य की बहुत सराहना की।
बिंद समाज विकास संघ द्वारा निःशुल्क वस्त्र वितरण
