RPF के प्रभारी निरीक्षक मदनलाल कटारिया की सम्मान के साथ की गई विदाई

भाईंदर। रेलवे सुरक्षा बल के तेजतर्रार और कर्तव्यनिष्ठ प्रभारी निरीक्षक मदनलाल कटारिया का कल सम्मान पूर्वक विदाई समारोह आयोजित किया गया। 2 मई, 2022 को भाईंदर आरपीएफ की कमान संभालने के बाद कटारिया ने शांति और सुरक्षा की दिशा में अभूतपूर्व काम किया। अनेक रेल यात्रियों की जान बचाई, रेल नियमों का उल्लंघन करने वाले अनेक लोगों को जेल भिजवाया। आम रेल यात्रियों के साथ उनका बड़ा सहयोगात्मक सम्बन्ध रहा। यही कारण है कि विदाई समारोह में अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएं दी। विभागीय नियमानुसार उनका स्थानांतरण भरूच किया गया है। उनके स्थान पर श्री परिमल वानखेड़े को भाईंदर आरपीएफ का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। कटारिया के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में लायंस क्लब के अध्यक्ष जगराम मौर्य, बिल्डर सकेंद्र छाजेड़, सीए विजय दरगड़, सीए श्रवण मालवीय सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल लखोटिया, कुंज बिहारी, बिजनेस मेन भरत मेहता, प्रदीप, कंपनी सेकेट्री मनोज कुमार, महेश, आरपीएफ अंधेरी के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह सलारिया, पालघर के प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार, रेलवे कल्याण निरीक्षक राकेश कुमार, लोको पायलट जगदीश चौहान, टीसी शर्मा जी,TC कौशल, स्टाफ के लोगों में सहायक उप निरीक्षक विनोद मान, उप निरीक्षक रोहितास सिंह, रेलवे कॉलोनी स्टाफ राजेश, मनीष , शक्ती सिंह ,नीरज, मुकेश आदि का समावेश रहा।